जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई की सुबह कुंवरिया बाई उर्फ चिंया (45) निवासी ग्राम हरदी की लाश मकान में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। पुलिस जांच में पता चला कि कुंवरिया बाई का दीपक कुमार तोडसे (42) निवासी अहिवारा के साथ अफेयर था।
बार-बार बना रही थी शादी का दबाव
चिंया उस पर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी। 12 जुलाई की रात करीब 9 बजे दीपक उसके घर आया था। यहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर दीपक ने चिंया का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पूछताछ करने पर बताई सारी सच्चाई
इसके बाद दीपक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने उसके खिलाफ 159/25 धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।