राजापड़ाव क्षेत्र में शोपीस बना बिजली के खंभा, खडा़ कर छोड़ दिया विधुत विभाग

Chhattisgarh Crimes

*पूरन मेश्राम/मैनपुर*।गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत के गांवो में विद्युतीकरण के नाम से सौर ऊर्जा के माध्यम से उजियारा के लिए शासन प्रशासन प्रयास तो किया गया लेकिन सौर ऊर्जा शो पीस बना कर रह गया रात्रि में दो-तीन घंटा जल गई तो ठीक नहीं तो अंधेरों में रात गुजारनी पड़ती है।विषैले सिर्फ बिच्छूओ का डर हमेशा बने रहता था। जिसके कारण क्षेत्र के प्रमुखों के द्वारा शासन प्रशासन के साथ सतत वार्तालाप पत्राचार पदयात्रा आंदोलन करते रहे तब कहीं 3 ग्राम पंचायत अड़गडी, शोभा, गोना के गांवो मे विद्युतीकरण तो हुआ उसमें भी पारा टोला छूट गया और 5 ग्राम पंचायत कोचेंगा, भूतबेड़ा गरहाडीह,कोकड़ी गौरगांव के सभी गांवो में अभी तक सौर ऊर्जा के द्वारा बिजली पहुंँचाई जा रही है। पूरे क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत के गांवो में विद्युतीकरण के लिए क्षेत्र के लोगों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए शासन प्रशासन से मांग करते थक हार गए लेकिन विद्युतीकरण का काम नहीं हो पाया। दबाव में आकर कही कही संबंधित विभाग बिजली के खंभा को खड़ा तो कर दिया गया जो विद्युतीकरण की बाट जोह रहा है। इस संबंध में जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम ने कहा कि क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत के गांव में विद्युतीकरण हुआ है तो पूरे क्षेत्र में इस दिशा पर कार्य होना चाहिए किसी भी विभाग के द्वारा रोक नहीं लगाई जानी चाहिए जब बड़ी विद्युत लाइन जंगलों से होकर गुजर सकती है तो सुदुर वनांचल में रहने वाले गांव में विद्युतीकरण क्यों नहीं हो सकता समझ से परे लगता है। वही पूर्व सरपंच भूतबेड़ा अजय नेताम ने वन विभाग को आडे लेते हुए कहा इस पर वन विभाग रोक लगाई है।जनहितैषी कार्यों के लिए वन विभाग रूची नही दिखाता है।

मोतीपानी गाँव के युवा मुखिया साथी रविन्द्र मरकाम और थम्मन मरकाम ने बताया वन विभाग ग्रामीणों को हटाने के लिए गाँव मे आकर बैठक कर रहे थे हम सभी लोगों ने विरोध किया ऐसा करने वाले वन विभाग लगता है बिजली लगाने के लिए रोकथाम कर रही है इसके लिए हम सबको एकजुट होना जरूरी है। क्षेत्र वासियों ने राजापड़ाव क्षेत्र के शेष बचे गांँवो में विद्युतीकरण कराने के लिए शासन प्रशासन से मांँग किया है।

Exit mobile version