छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के आपत्तिजनक बयान को लेकर बिलासपुर में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के आपत्तिजनक बयान को लेकर बिलासपुर में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। सिंधी समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अमित के बयान का विरोध किया।

सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, महाराज अग्रसेन, भगवान झूलेलाल अग्रवाल और सिंधी समाज के पूज्य हैं। जिसके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए अमित बघेल ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और समाज को अपमानित किया है। हमारे पूज्य और आराध्य के खिलाफ की गई टिप्पणी से पूरे समाज की भावना आहत हुई है।

रैली निकालकर की जमकर नारेबाजी

सिंधी समाज के लोगों ने अमित के बयान की खिलाफ और गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली निकाली। शहर के प्रमुख मार्गों से होकर रैली नेहरू चौक के बाद कलेक्ट्रेट पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुईं।

इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि, सिंधी समाज केवल अपनी नहीं बल्कि हर समाज की रक्षा और सहयोग के लिए आगे रहता है। भले ही हम सिंध प्रांत से आएं हैं। लेकिन, हम पाकिस्तानी नहीं केवल भारतीय हैं और भारत के प्रति हम पूरी तरह समर्पित हैं। अमित बघेल जैसे लोगों से हमे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर की गिरफ्तारी की मांग

इस दौरान समाज के लोगों के साथ प्रतिनिधि मंडल के जिला प्रशासन के अफसरों से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर संजय अग्रवाल की गैरमौजूदगी में जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समाज के आराध्य को अपमानित करने वाले अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई।

Exit mobile version