जांजगीर-चांपा जिले में विनोद गैस एजेंसी और इलेक्ट्रिक आइटम की दुकान से हुई चोरी के मामले में चांपा पुलिस ने दो चोरों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा जिले में विनोद गैस एजेंसी और इलेक्ट्रिक आइटम की दुकान से हुई चोरी के मामले में चांपा पुलिस ने दो चोरों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 13 हजार रुपए का चोरी का सामान और नकदी जब्त की है। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि 27 अक्टूबर को तहसील रोड स्थित विनोद गैस एजेंसी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान से 5 बंडल कॉपर वायर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चांपा थाने में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा दुकान का कर्मचारी

जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में दुकान का ही एक कर्मचारी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखा और उसे एक बंडल कॉपर वायर चोरी करते हुए देखा गया। पुलिस ने कर्मचारी सूरज दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में सूरज दास ने अपने साथी मनोज कुमार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। उसने बताया कि चोरी के 5 बंडल कॉपर वायर लायंस चौक के पास स्थित मंगलम ट्रेडर्स के संचालक नरेंद्र शर्मा को बेचे गए थे।

आरोपियों के पास से कॉपर वायर बरामद

पुलिस टीम ने नरेंद्र शर्मा के ठिकाने पर दबिश दी और उसके कब्जे से एक बंडल कॉपर वायर बरामद किया। नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसने चोरी के 5 बंडल कॉपर वायर खरीदे थे, जिनमें से 4 बंडल बेच दिए थे। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 9 हजार रुपए नकद बरामद किए।

वहीं, दोनों चोरों मनोज कुमार (27 वर्ष) और सूरज दास (31 वर्ष) के पास से 4 हजार रुपए नकद जब्त किए गए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Exit mobile version