भारतीय रेलवे आने वाले 2-3 वर्षों में पूरे देश में 200 वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत रैपिड रेल चलाने की तैयारी कर रहा

Chhattisgarh Crimesभारतीय रेलवे आने वाले 2-3 वर्षों में पूरे देश में 200 वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत रैपिड रेल चलाने की तैयारी कर रहा है। इस मेगा प्रोजेक्ट में अब रायपुर रेल मंडल भी शामिल होने जा रहा है। रेलवे के अनुसार रायपुर को शुरुआती चरण में ही नई हाई-स्पीड और प्रीमियम ट्रेन सेवाएं मिलने की संभावना है। मंडल प्रशासन ने हावड़ा, मुंबई, जयपुर और असम (कामाख्या) के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है। रेलवे बोर्ड से इस पर सकारात्मक संकेत मिले हैं, यानी जल्द इन रूटों पर ट्रेनें शुरू होने का ऐलान हो सकता है। पूर्वोत्तर भारत से भी होगी सीधी कनेक्टिविटी

 

रायपुर से कामाख्या (असम) के लिए अमृत भारत ट्रेन प्रस्तावित है। इससे पहली बार रायपुर की डायरेक्ट कनेक्टिविटी पूर्वोत्तर भारत से बनेगी। इस रूट पर भारी यात्री संख्या को देखते हुए यह सेवा बेहद लाभकारी मानी जा रही है।

 

मुंबई-हावड़ा रूट को मिलेगा प्रीमियम ट्रेन विकल्प

 

मुंबई और हावड़ा रूट पर ट्रेन शुरू होने से लंबी दूरी के यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।फिलहाल रायपुर से नागपुर और विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत चल रही है। आने वाले महीनों में चार नई अमृत भारत ट्रेनें मिलने की उम्मीद है।

 

जयपुर और असम के लिए वंदे भारत भी प्रस्तावित

 

रायपुर से जयपुर और असम के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव है। नई सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियों को 4 से अधिक प्रीमियम ट्रेनों का विकल्प मिलेगा, जिससे टिकट मिलना आसान होगा।

Exit mobile version