छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने ऑफ्लॉक्सासिन-ऑर्निडाजोल टैबलेट के एक विशेष बैच के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने ऑफ्लॉक्सासिन-ऑर्निडाजोल टैबलेट के एक विशेष बैच के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश रायपुर स्थित ड्रग वेयरहाउस की ओर से सभी प्रमुख सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को भेजा गया है।

कॉर्पोरेश ने बैच नंबर T4235- के इस्तेमाल को बंद और बचे स्टॉक को वेयरहाउस में लौटाने का निर्देश जारी किया है। कॉर्पोरेशन के अनुसार, दवा के इस्तेमाल पर रोक कुछ प्राथमिक गुणवत्ता संबंधी शिकायतों के आधार पर लगाई गई है।

संबंधित बैच विवरण:

  • दवा: ऑफ्लॉक्सासिन-ऑर्निडाजोल टैबलेट
  • बैच नंबर: T4235
  • निर्माता: जेस्ट फार्मा
  • निर्माण तिथि: जुलाई 2024
  • एक्सपायरी: जून 2026

इन संस्थानों को स्टॉक वापस करने का दिया निर्देश

दवा का उपयोग रोकने का निर्देश नीचे संस्थानों को भेजा गया है:

  • डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल, रायपुर
  • DKS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, रायपुर
  • शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर
  • सभी CMHO-रायपुर और बलौदाबाजार
  • सभी सिविल सर्जन, BMO और चिकित्सा प्रभारी
  • सभी सरकारी अस्पताल, CHC, PHC और शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

एंटीबायोटिक दवा है ऑफ्लॉक्सासिन-ऑर्निडाजोल

ऑफ्लॉक्सासिन-ऑर्निडाजोल टैबलेट एक संयोजन एंटीबायोटिक दवा है। इसे बैक्टीरिया और कुछ परजीवी (Protozoa) से होने वाले संक्रमणों के इलाज में दिया जाता है।

किसके लिए उपयोग होती है?

यह दवा आमतौर पर इन समस्याओं में उपयोग की जाती है-

  • दस्त / डायरिया (संक्रमण के कारण)
  • पेचिश (Amoebic Dysentery)
  • पेट/आंत का बैक्टीरियल संक्रमण
  • गेस्ट्रोएन्टराइटिस (Gastroenteritis)
  • दांतों का संक्रमण (Dental infection)
  • युरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (कभी-कभी)
  • योनि संक्रमण (कुछ मामलों में)
Exit mobile version