छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य की सरहद पर नगरनार क्षेत्र में 2 दिनों में 11 लाख 90 हजार रुपए का गांजा पकड़ाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य की सरहद पर नगरनार क्षेत्र में 2 दिनों में 11 लाख 90 हजार रुपए का गांजा पकड़ाया है। बस्तर जिले की पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी ओडिशा से गाड़ियों में गांजा भरकर लाए थे। नगरनार के रास्ते MP और UP लेकर जा रहे थे।मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, अलग-अलग गाड़ियों के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। तस्कर छत्तीसगढ़ होते हुए जाने वाले थे। इसी सूचना के बाद नगरनार थाना के जवानों ने चेकपोस्ट लगाया और आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी ली गई।

Exit mobile version