छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में यादव और नागवंशी परिवार में जमीन विवाद को लेकर डबल मर्डर हो गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में यादव और नागवंशी परिवार में जमीन विवाद को लेकर डबल मर्डर हो गया। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने एक-एक युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। जमीन विवाद लंबे समय से चल रहा है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम चकरो यादव (52) और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी (30) है, जो पाकरगांव के बैगापारा के निवासी थे। दोनों खेती-किसानी का काम करते थे। सरकारी जमीन के स्वामित्व को लेकर लड़ाई हो रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 30 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे पाकरगांव में सरकारी जमीन के स्वामित्व को लेकर नागवंशी परिवार और यादव परिवार के बीच विवाद हो गया। इसके कुछ देर बाद नागवंशी परिवार के करीब 12 लोग हथियारों के साथ गिरोधर यादव के घर पहुंचे।

इस दौरान पुस्तम नागवंशी परिवार के हथियारबंद लोगों ने गिरोधर यादव के घर के दरवाजे और खिड़कियां को तोड़ने की कोशिश की। उस समय गिरोधर घर के अंदर मौजूद था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसने अपने बड़े भाई चकरो यादव को मदद के लिए कॉल किया।

इसके बाद जैसे ही चकरो यादव मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुस्तम नागवंशी और उसके परिवार के लोगों ने चकरो यादव को कुल्हाड़ी से काट डाला। कुल्हाड़ी से कई वार की वजह से चकरो यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जमीन पर खून ही खून बिखर गया।

हमले की सूचना पर कीर्तन छोड़ मौके पर पहुंचे ग्रामीण

इसी दौरान गांव में ही पास में यादव समाज का एक कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था। जब कीर्तन में शामिल लोगों को हमले की सूचना मिली, तो बड़ी संख्या में वे घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग भाग निकले। हालांकि, उनमें से एक युवक नान्ही नागवंशी लोगों के हाथ लग गया।

इसके बाद यादव परिवार की भीड़ ने नान्ही नागवंशी को जमकर पीटा। नान्ही नागवंशी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद लोगों ने मर्डर की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। साथ ही यादव समाज ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्थलगांव में चक्काजाम भी किया।

गांव में तनाव की स्थिति थी, पुलिस तैनात

मामले की जानकारी मिलते ही पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सिचवेशन तो कंट्रोल किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद पर वारदात हुई है। गिरोधर यादव ने जमीन को अपने नाम करा लिया था। पट्टा भी बनवा लिया था, जिसकी वजह से विवाद की बात सामने आ रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version