कोरबा में नेशनल हाईवे 31 पर भीषण सड़क हादसा हुआ

Chhattisgarh Crimesकोरबा में नेशनल हाईवे 31 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा में एक तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह घटना 1 नवंबर की सुबह की है। कार सवार खैरागढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। मृतक ड्राइवर की पहचान खैरागढ़ जिले के भवनी के रहने वाले विजय वर्मा (29 साल) के रूप में हुई है। विजय वर्मा की शादी 9 महीने पहले ही हुई थी, और उनकी मां का निधन शादी से एक साल पहले हुआ था।

मोड़ पर नियंत्रण खोकर सीधे डिवाइडर में जा घुसी

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण कार एनएच पर एक मोड़ पर नियंत्रण खोकर सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।

चालक को कार से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

किसी काम के लिए थे सभी

हादसे में घायल हुए लोगों में खैरागढ़ जिले के भवनी निवासी तिलेश्व वर्मा (32 साल) की हालत गंभीर है। अन्य घायलों में भिलाई के जामुल निवासी मकुंदी वर्मा (49 साल), अशोक वर्मा (35 साल) और बोईरडीह निवासी संजय वर्मा (35 साल) शामिल हैं। सभी किसी काम से यात्रा कर रहे थे।

डिवाइडर के कारण बढ़ रही घटनाएं

इस हादसे का एक कारण उस स्थान पर मौजूद डिवाइडर को भी बताया जा रहा है, जहां सड़क बंद है। यातायात पुलिस ने पहले भी इस डिवाइडर को हटाने के लिए एनएच और नाका प्रबंधन को पत्राचार किया था, लेकिन अब तक इसे हटाया नहीं गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस डिवाइडर के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version