जशपुर जिले में 31 अक्टूबर की रात शराब दुकान के सामने दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले में 31 अक्टूबर की रात शराब दुकान के सामने दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शराब दुकान के पास दिलीप जायसवाल और बाबा डेन्जारे शराब पी रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई। इसी दौरान आरोपी बाबा डेन्जारे ने अपनी जेब से ब्लेड निकालकर दिलीप जायसवाल पर हमला कर दिया।

गंभीर हालत में किया रेफर

ब्लेड के हमले से दिलीप जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दिलीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया।

आरोपी से पूछताछ जारी

घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी बाबा डेन्जारे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं।

बगीचा थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय ने बताया कि आरोपी बाबा डेन्जारे के खिलाफ BNS की धारा 107 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से विवाद के कारण और ब्लेड के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version