रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया प्रोत्साहन (Promotional) कियोस्क शुरू किया गया

Chhattisgarh Crimesरायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया प्रोत्साहन (Promotional) कियोस्क शुरू किया गया है। यह कियोस्क अगले 5 साल तक यात्रियों को सेवाएं देगा। इससे रायपुर मंडल को हर साल लगभग 2 लाख की अतिरिक्त आय मिलेगा।

इस कियोस्क का संचालन अहमदाबाद की एक कंपनी को सौंपा गया है। यहां से रैपिडो सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे यात्रियों को स्टेशन से रायपुर शहर के कई स्थानों तक पहुंचने में आसानी होगी। अब यात्रियों को बाहर परिवहन साधन तलाशने की आवश्यकता नहीं होगी। वे सीधे मोबाइल ऐप के माध्यम से रैपिडो बुक कर सकेंगे।

रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार नई पहल की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देश में और मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया गया।

इस सुविधा से यात्रियों को समय की बचत, सुरक्षित और किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा। रायपुर स्टेशन अब यात्रियों को सहज, सुलभ और आधुनिक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा चुका है।

Exit mobile version