छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यभर के 3.51 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यभर के 3.51 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी दी। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कांकेर जिले के 6801 हितग्राही भी शामिल हैं।

जनपद पंचायत चारामा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैसाकर्रा में 1 नवंबर को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सहदेव, हिरामन, दुलारी और बिरन के नवनिर्मित घरों में पारंपरिक रीति-रिवाज़ के अनुसार पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया एवं फीता काटकर खुशियों की चाबियां सौंपीं गई।

इस अवसर पर कलेक्टर क्षीरसागर ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों के “पक्का घर का सपना” साकार हो रहा हैं। शासन की यह योजना प्रत्येक पात्र परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है।

सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी नें बताया की चारामा विकासखंड अंतर्गत साल 2024-25 में 123 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 80 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं तथा शेष आवास प्रगतिरत हैं।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच रविलाल नायक, उपसरपंच महेन्द्र नायक जनपद सदस्य नीलू बेगम, तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले, जनपद पंचायत चारामा के सीईओ गोपाल सिंह कंवर, एसडीओ (आरईएस) खिलेश कुमार साह, पंचगण, ग्राम पटेल सहित बड़ी सख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Exit mobile version