
यह कार्रवाई 10 अक्टूबर की रात मुखबिर की सूचना पर की गई। सूचना मिली थी कि कोरबा से दो लड़के बैग में गांजा लेकर बनारस जाने वाली बस में यात्रा कर रहे हैं। वाड्रफनगर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर रात करीब 12:30 बजे बस की तलाशी ली।
बस तलाशी में 4.200 किलो गांजा बरामद
तलाशी के दौरान बस की अपर बर्थ पर बैठे नीतीश चंद्र (19) और दीपक शर्मा (24) के पास से 2.100-2.100 किलोग्राम गांजा, कुल 4.200 किलोग्राम, बरामद किया गया। पुलिस चौकी वाड्रफनगर में दोनों आरोपियों, नीतीश चंद्र के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
ओडिशा से लाया गया गांजा, यूपी में बेचने की योजना
जो कि यूपी के मिर्जापुर और सोनभद्र करने रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा से लाए थे और इसे उत्तर प्रदेश में बेचने की फिराक में थे। टीम ने गांजा विक्रेता और मुख्य तस्कर निवासी ओडिशा भगवान सेठी को हिरासत में लिया।
मुख्य तस्कर गिरफ्तार, तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर
पूछताछ में उसने 16,000 रुपए फोन-पे के माध्यम से लेकर 4 किलो गांजा देने की बात स्वीकार की। भगवान सेठी को भी गिरफ्तार कर वाड्रफनगर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर रामानुजगंज जेल भेज दिया गया। इससे पहले नीतीश चंद्र और दीपक शर्मा को 11 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।