
पूरन मेश्राम/गरियाबंद। जिले के सीमावर्ती जंगलों में नक्सलियों के मंसूबों पर गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। थाना शोभा एवं थाना पायलीखुंड (जुगाड़) क्षेत्रांतर्गत ग्राम साहेबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगल में पुलिस ने अलग-अलग तीन स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, आईईडी बनाने के उपकरण, चार नग कुकर, वायर, फटाखा और अन्य नक्सली राशन सामग्री बरामद की है।
ऑपरेशन ई-30 टीम की सफलता
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस गरियाबंद की ऑपरेशन ग्रुप ई-30 टीम ने 2 नवंबर को थाना शोभा और थाना पायलीखंड (जुगाड़) क्षेत्र के जंगलों में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद सर्चिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को साहेबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के घने जंगलों में आईईडी बनाने हेतु रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामान मिले।
नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह विस्फोटक सामग्री जंगल में छिपाकर रखी गई थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से उनके मंसूबे विफल हो गए। बरामद सामानों में चार नग कुकर, इलेक्ट्रिक वायर, फटाखा, आईईडी सामग्री और अन्य नक्सली उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।
पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टली
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद सभी सामग्री को विधिवत नष्ट किया गया है। पुलिस का यह अभियान जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “जिले में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। नक्सलियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।”