बलौदाबाजार के गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरौदा में पुरानी रंजिश के चलते एक नाबालिग ने अपने रिश्तेदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार के गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरौदा में पुरानी रंजिश के चलते एक नाबालिग ने अपने रिश्तेदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह घटना 2 नवंबर 2025 की रात करीब 12 बजे हुई। प्रार्थी प्रकाश जायसवाल सुआ नाचा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के बोरिंग के पास उनके चाचा के पुत्र गुमान जायसवाल और आरोपी नाबालिग के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया।

चाकू से हमले के बाद नाबालिग आरोपी फरार

विवाद बढ़ने पर नाबालिग आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर गुमान जायसवाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल गुमान जायसवाल को पहले पलारी और फिर जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया। बाद में उन्हें चंदा देवी तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर गिधपुरी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। टीम ने गहन छानबीन और पूछताछ के बाद महज 12 घंटे के भीतर आरोपी नाबालिग को ढूंढ निकाला और हिरासत में ले लिया।

पुरानी रंजिश की वजह से किया हमला

पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने पुरानी दुश्मनी के कारण चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त कर लिया है।

आरोपी नाबालिग के खिलाफ गिधपुरी थाने में अपराध क्रमांक 144/2025, धारा 109 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 3 नवंबर 2025 को विधिवत कानूनी कार्रवाई पूरी की गई।

Exit mobile version