छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक तेज रफ्तार हाईवा के ड्राइवर ने 4 गाय और 4 बकरी को कुचल दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक तेज रफ्तार हाईवा के ड्राइवर ने 4 गाय और 4 बकरी को कुचल दिया। इस हादसे में सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, सोहनपुर गांव के रहने वाले 60 साल के महेश्वर यादव खेती-किसानी का काम करता है। उन्होंने अपने घर में गाय और बकरियां पाल रखी हैं। रविवार सुबह हर दिन की तरह वह अपने मवेशियों गाय, बैल और बकरियों को चराने के लिए गोड़ा की ओर ले गया था। शाम करीब 5 बजे जब वह उन्हें चराकर वापस घर लौट रहा था।

जब वह सोहनपुर मेन रोड के पास पहुंचा, तभी लैलूंगा से घरघोड़ा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ने मवेशियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 गाय और 4 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। वहीं, हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 325-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version