छत्तीसगढ़ के धमतरी कलेक्ट्रेट में एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी कलेक्ट्रेट में एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। युवक ने जमीनी विवाद के चलते अपने ऊपर पेट्रोल और केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस घटना से कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, युवक ने जैसे ही अपने ऊपर केरोसिन डाला, वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उसे रोका और केरोसिन छीन लिया। हालांकि, तब तक युवक केरोसिन से भीग चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को अपर कलेक्टर से मिलवाया।

घटना की सूचना रुद्री थाना को दी गई। पुलिस ने युवक को नहलाकर सुरक्षा कारणों से अपने साथ ले गई। युवक ने बताया कि वह भखारा क्षेत्र के ग्राम रामपुर का निवासी है और जमीन विवाद के कारण यह कदम उठाया।

कोटवार और पटवारी पर लगे गलत तरीके से कार्रवाई के आरोप

युवक की पहचान देवेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है। उसने आरोप लगाया कि उनकी पैतृक जमीन के मामले में कोटवार और पटवारी ने मिलीभगत कर अवैध तरीके से कार्रवाई की है। कोटवार ने पिता तिहारू राम और बड़े पिता फूलचंद (पिता तुलाराम) का ‘फौत’ (मृत्यु दर्ज करना) बिना उनकी जानकारी और आवेदन के स्वयं उठा लिया।

बिना प्रमाण पत्र के पिता को मृत घोषित किया

उसका आरोप है कि पटवारी और कोटवार ने मिलकर बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के फूलचंद को मृत घोषित कर नामांतरण का अवैध लाभ उठाया और खाता-विभाजन कर दिया। कोटवार और पटवारी ने माता कुसुम बाई के नाम से भी जमीन का विभाजन कर दिया है। फूलचंद का फौमी नामांतरण करके उसी भूमि में हिस्सा फर्द-बंटवारा में अभिप्रमाणित किया गया।

मामला न्यायालय में विचाराधीन

जिसमें उन्हें 40 सालों से लापता बताया गया है। देवेंद्र का कहना है कि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद बंटवारा कर दिया गया। वह इस मामले में न्याय के लिए विभिन्न सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन कोई न्यायसंगत कार्रवाई नहीं हुई। इसी से हताश होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया।

युवक की दी गई है समझाइश

अपर कलेक्टर रीता यादव ने बताया कि मामला तहसील, एसडीएम न्यायालय और आयुक्त रायपुर में चल चुका है। मामले का निराकरण किया जा चुका है। वर्तमान में मामला सिविल न्यायालय में चल रहा है और इस मामले में किसी प्रकार की टीका टिप्पणी नहीं कर सकते। युवक को समझाइश दी गई है कि मामला विचाराधीन है और इस प्रकार की गतिविधि न करे।

Exit mobile version