
पहले से थी जान-पहचान
आरोपी और पीड़िता के बीच पहले से जान-पहचान थी। इसी संबंध का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले गया। घटना 12 मार्च 2024 की है, जब युवती शाम के समय अपने घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
युवती ने किया विरोध तो जान से मारने की दी धमकी
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी विनय प्रकाश टंडन युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ दूसरी जगह ले गया था। वहां उसने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक से बचकर आने के बाद पीड़िता ने उतई थाना में मामला दर्ज करवाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 366, 376(2)(एन) और 506(1) के तहत अपराध दर्ज किया था।
मामले की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य और गवाहों के माध्यम से यह सिद्ध किया कि आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अदालत ने सभी तथ्यों और सबूतों को देखते हुए आरोपी को दोषी पाया।