दुर्ग जिले में बिहान योजना के तहत बने महिला स्व-सहायता समूहों में आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करने वाली महिलाएं अब ठगी की शिकार हो गई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में बिहान योजना के तहत बने महिला स्व-सहायता समूहों में आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करने वाली महिलाएं अब ठगी की शिकार हो गई हैं। थाना पुलगांव क्षेत्र के ग्राम कोटनी में महिला स्व-सहायता समूहों की राशि के गबन का मामला सामने आया है। ग्राम की ही एक महिला मनीता निषाद जो अलग-अलग समूहों में बुक कीपर (RBK) के रूप में कार्यरत थी। उस पर करीब 6 लाख 19 हजार 420 रुपए की राशि गबन करने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद पुलगांव थाना पुलिस ने धारा 420 और 406 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

बैंक में नहीं जमा की किस्त की राशि

 

प्रार्थी ग्राम कोटनी की हेमकल्याणी साहू ने बताया कि वो रगति स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष हैं। अलग-अलग समूहों ने स्वरोजगार के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, नगपुरा शाखा से ऋण लिया था।

 

समूह की सदस्याएं किस्तों में राशि जमा करने के लिए मनीता निषाद को नगद देती थीं, जिसे बैंक में जमा कराना उसकी जिम्मेदारी थी। लेकिन उसने वह राशि बैंक में जमा न कर अपने पास रख ली।

 

9 महिला समूहों से धोखाधड़ी

 

आवेदिका हेमकल्याणी साहू, निवासी ग्राम कोटनी एवं प्रगति स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष ने थाना पुलगांव में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत कोटनी में बिहान योजना के अंतर्गत गठित 9 महिला स्व-सहायता समूहों की राशि मनीता निषाद ने धोखाधड़ीपूर्वक अपने पास रख ली।

Exit mobile version