
बैंक में नहीं जमा की किस्त की राशि
प्रार्थी ग्राम कोटनी की हेमकल्याणी साहू ने बताया कि वो रगति स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष हैं। अलग-अलग समूहों ने स्वरोजगार के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, नगपुरा शाखा से ऋण लिया था।
समूह की सदस्याएं किस्तों में राशि जमा करने के लिए मनीता निषाद को नगद देती थीं, जिसे बैंक में जमा कराना उसकी जिम्मेदारी थी। लेकिन उसने वह राशि बैंक में जमा न कर अपने पास रख ली।
9 महिला समूहों से धोखाधड़ी
आवेदिका हेमकल्याणी साहू, निवासी ग्राम कोटनी एवं प्रगति स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष ने थाना पुलगांव में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत कोटनी में बिहान योजना के अंतर्गत गठित 9 महिला स्व-सहायता समूहों की राशि मनीता निषाद ने धोखाधड़ीपूर्वक अपने पास रख ली।