
चोरों ने दुकान में रखे करीब 100 मोबाइल सेटों को निकाल लिया। वे मोबाइल के डिब्बे निकालकर पीछे पहुंचे और सिर्फ आई फोन, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो सहित अन्य कंपनियों के मंहगे मोबाइल अपने साथ ले गए। दुकान के पीछे सस्ते मोबाइलों को फेंक दिया।
दुकान के पीछे करीब 7 से 8 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन पीछे फेंके हुए मिले। कुछ फोन के डिब्बे चोरों ने फेंक दिया और सिर्फ मोबाइल ले गए, जबकि मंहगे मोबाइल के पैक्ड डिब्बे लेकर चोर फरार हो गए। डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस
घटना की सूचना सुबह संचालकों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। चोर गुदरी चौक में संचालित सैलून दुकान के बगल से दुकान के पीछे पहुंचे थे। दुकान के पीछे खाली प्लाट में कचरे फेंके जाते हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। दुकान के कैश काउंटर में कुछ नगदी एवं एक सोने की अंगूठी रखी हुई थी। चोरों ने कैश काउंटर को नहीं तोड़ा है। कैश काउंटर पुलिस को सुरक्षित मिला।
CCTV फुटेज की भी जांच
दुकान के अंदर लगे सीसी टीवी कैमरों में चोर कैद हुए हैं। वहीं आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में सिर्फ एक चोर दुकान से सेट निकालते हुए दिखाई दे रहा है। संभवतः उसके साथी पीछे थे, जिन्हें अंदर घुसा युवक सेट के डिब्बे पास कर रहा था। उसकी पहचान की कोशिश भी की जा रही है। बाहरी हो सकते हैं चोर, रैकी के बाद वारदात
आशंका है कि चोर बाहर के बदमाश हो सकते हैं। चोरों ने पहले दुकान की रैकी की थी। इसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दुकान का संचालन करने वाले भाईयों विक्रांत एवं विवेक जायसवाल के अनुसार चोरी 25 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल की हुई है। फिलहाल वे स्टॉक का मिलान कर रहे हैं।
नगर के बीच में हुई चोरी की इस घटना से लोग सहमे हुए हैं। अंबिकापुर में रात का तापमान गिरने से खासी ठंड पड़ रही है एवं रात में पूरे इलाके में सन्नाटा छा जाता है। चोरों ने इसका फायदा उठाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया है।