इधर मोइत्रा के बयान पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पलटवार कर कहा कि, ये बस्तर है बंगाल नहीं, पुलिस अपना काम करेगी। टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद किया है, इसलिए वे बस्तर की चिंता ना करें। महेश कश्यप ने कहा कि महुआ मोइत्रा को बस्तर के बारे में कोई भी बयान देने का अधिकार नहीं है।
वहीं सांसद मोइत्रा के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ मिनी इंडिया है, लेकिन यहां दूसरे प्रदेश से आए लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं। सरकार को गलत जानकारी सार्वजनिक करने से बचना चाहिए। सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उन्हें रोहिंग्या कह रही है।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की थानारपाड़ा पुलिस ने कोंडागांव में पकड़े गए 9 मजदूरों की नागरिकता सत्यापन रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 9 मजदूरों के पास भारतीय नागरिकता है। पुलिस रिकॉर्ड में उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सभी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रहने वाले हैं।