
पुलिस के मुताबिक, 6 नवंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 पर फरसगांव के गुलबापारा क्षेत्र में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज (सीएएफ) के जवान शंकरलाल नाग और उनके भाई ग्राम कोहकामेटा में एक पारिवारिक शोक समारोह में शामिल होने के बाद फरसगांव की ओर वापस लौट रहे थे।
गुलबापारा के पास सामने से आ रहे लकड़ी से भरे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल शंकरलाल नाग को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बड़ा भाई सुरक्षित
घटना के समय वह अपने बड़े भाई के साथ बाइक पर सवार थे। उनके बड़े भाई सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक और वाहन की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।