दुर्ग जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिंधी युवा विंग ने दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में कहा गया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसे पोस्ट करने वाले रायपुर और भिलाई के युवक है। समाज के युवाओं ने पुलिस को स्क्रीन शॉट साक्ष्य के रूप में सौपा है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की।

रायपुर और भिलाई के हैं युवक

शिकायत के मुताबिक, सोशल मीडिया पर भिलाई निवासी सन्नी वर्मा और रायपुर निवासी विक्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भगवान झूलेलाल जी के खिलाफ स्लैंग और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है।

सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि सन्नी वर्मा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का संचालक है। वहीं रायपुर निवासी विक्की सारगांव के ऑटो डील में कार्यरत है।

पुलिस को स्क्रीन शॉट साक्ष्य के रूप में सौपा

सिंधी युवा विंग ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपे गए हैं। संगठन ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि रायगढ़ जिले में हाल ही में एक युवक द्वारा धार्मिक टिप्पणी करने पर जिस तरह 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई की थी, वैसी ही तत्परता इस मामले में भी दिखाई जाए।

अमित बघेल के खिलाफ नारेबाजी

सिंधी समाज के युवाओं ने कोतवाली थाना में आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी जिंदाबाद के नारे लगाए तो वहीं दूसरी ओर अमित बघेल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

सिंधी समाज के युवाओं ने कहा कि हम सभी समाज और धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई हमारे आराध्यों के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करेगा तो हम बर्दास्त नहीं करेंगे।

Exit mobile version