भिलाई नगर के सेक्टर-7 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार को स्कूल छूटते वक्त 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही क्लासमेट पर कटर से हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesभिलाई नगर के सेक्टर-7 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार को स्कूल छूटते वक्त 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही क्लासमेट पर कटर से हमला कर दिया। मामूली विवाद के बाद हुए इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसके पीठ और कंधे पर गहरे जख्म आए हैं, जिस पर करीब 28 टांके लगे हैं। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षकों पर आरोपी छात्र को बचाने का आरोप लगाया। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि महिलाएं कह रही थीं खून के बदले खून चाहिए, इसलिए हमने बच्चे को एक कमरे में सुरक्षित रखा जब तक पुलिस नहीं पहुंची।

मामूली विवाद से बढ़ा मामला

प्रभारी प्राचार्य एसएम जोसफ ने बताया कि स्कूल के छूटने के समय चार बजे जब घंटी बजी तो बच्चे सब बैग लेकर बाहर निकल रहे थे। दो बच्चों के बीच विवाद हुआ वो हमें पता नहीं है। लेकिन एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को ब्लेड मार दिया।

हमें जब जानकारी मिली तो पहले हमने उसे प्राथमिक उपचार दिया, सबसे पहले हमने परिजनों को कॉल किया। उसके बाद डायल- 112 और एम्बुलेंस को कॉल किया। सबसे पहले परिजन आए। उन्होंने तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर चले गए।

परिजन बोले नहीं बुलाया एम्बुलेंस, न समय पर मदद

घायल छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद न तो एम्बुलेंस को कॉल किया और न ही पुलिस को तुरंत सूचना दी। उनका कहना है कि जब तक वे पहुंचे, स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्र को बचाने की कोशिश की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल ने मामले को दबाने की कोशिश की।

शिक्षकों ने दी सफाई, कहा- आरोप बेबुनियाद

वहीं शिक्षकों ने इन आरोपों से इनकार किया। उनका कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पहले परिजनों और फिर पुलिस-एम्बुलेंस को फोन किया गया। घायल छात्र के घरवाले स्कूल के पास ही रहते हैं, इसलिए वे सबसे पहले पहुंच गए और बच्चे को जिला अस्पताल दुर्ग लेकर चले गए।

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इसी बीच 25 से 30 महिलाएं स्कूल में घुस आईं और आरोपी छात्र को बाहर निकालने की मांग करने लगीं। वे कह रही थीं खून के बदले खून चाहिए, इसलिए हमने बच्चे को एक कमरे में सुरक्षित रखा जब तक पुलिस नहीं पहुंची।

जिले में स्कूल में भी सुरक्षित नहीं बच्चे- एबीवीपी

घटना के बाद एबीवीपी के भिलाई नगर मंत्री आकाश कुमार साहू ने कहा कि अब स्कूल जैसे शिक्षा के मंदिर में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। भिलाई-दुर्ग में भय का माहौल है। जिले में पहले सट्टा, जुआं, हत्याएं, नशाखोरी होती थी।

अब स्कूल के अंदर भी कटर से हमले हो रहे हैं। विद्यार्थी जहां पढ़ने जाता हैं वहां भी वो घायल हो जा रहा है। शिक्षकों ने गेट पर ताला लगा दिया ताकि कोई पेरेंट्स अंदर न आ सके।

पुलिस कर रही जांच

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सेक्टर-7 स्कूल के दो बच्चों के बीच आपस में कुछ विवाद हुआ। जिसमें एक बच्चे ने डिटेक्शन बाक्स में जो ब्लेड होता है उससे अपने क्लासमेट पर हमला कर दिया है। छात्र को चोट आई है।

मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपी नाबालिग छात्र से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल छात्र के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version