
इस संबंध में सिटी कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 499/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। छोटी चोरियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
एसपी भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को छोटी चोरियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था। उन्होंने पुलिस की छवि सुधारने और आम लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए साइकिल चोरी के मामलों में बरामदगी और कार्रवाई पर जोर दिया था।
इन निर्देशों के पालन में, सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने शहर भर में मुखबिरों को सक्रिय किया। पतासाजी के दौरान, पुलिस को ग्राम लालाकापा में एक व्यक्ति द्वारा रेंजर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाशने की सूचना मिली। पुलिस ने ग्राम लालाकापा से धनकुमार उर्फ धन्नु बांधड़े (उम्र 27) को हिरासत में लिया।
पूछताछ में धनकुमार ने 4 नवंबर 2025 को एक सिल्वर रंग की रेंजर साइकिल (कीमत 5,500 रुपए) चोरी करना स्वीकार किया। उसने मुंगेली शहर क्षेत्र से अन्य 9 साइकिलें भी चोरी करने की बात कबूली, जिनमें 6 रेंजर साइकिलें और 3 हीरो साइकिलें (22 इंच) शामिल थीं।
इन पुरानी साइकिलों की अनुमानित कीमत 18,000 रुपए थी। कुल 10 साइकिलें जब्त कर आरोपी धनकुमार बांधड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया