
अवैध उत्खनन को लेकर सांसद भोजराज नाग ने कहा, जहां भी इस प्रकार का अवैध कारोबार होगा। हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इससे पहले भी सांसद ने कहा था कि नींबू काटकर भूत उतार दूंगा।
दरअसल, सांसद भोजराज नाग गुरुवार को धमतरी पहुंचे थे। यहां उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान 15 नवंबर को ‘जनजाति गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की बात कही।
साथ ही धमतरी जिले में अवैध उत्खनन के सवाल पर सांसद भोजराज ने कहा, सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
सांसद ने यह भी कहा कि धमतरी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत खदानों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के फोन न उठाने पर सांसद ने कहा, कौन-कौन अधिकारी है, जो फोन नहीं उठाता, बात नहीं करता, जनता की समस्या का नहीं सुनता आप बताना हम सभी के जिए नींबू काटेंगे।
बता दें कि सांसद भोजराज नाग अपने तीखे बयानों और अधिकारियों को फटकारने के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।
पहले कहा था- नींबू काटकर उतार दूंगा भूत
साल भर पहले भी सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि पुरानी मानसिकता के कुछ अधिकारी हैं, वह अपनी मानसिकता त्याग दें। 6 महीने बाद फिर काम करेंगे, जिसमें किसी प्रकार का रोड़ा नहीं आना चाहिए। 6 महीने बाद मैं फिर भूत उतारूंगा।
सांसद नाग ने कहा था कि सरकार के विकास कार्य में जो बाधा आ रही है उसे नींबू काटकर दूर कर दूंगा। चुनाव जीते 5 महीने हो गए हैं, जैसे ही 6 महीने हो जाएंगे वो फिर से नींबू काटकर भूत उतारना शुरू कर देंगे। ये बातें उन्होंने कांकेर के पखांजूर में जिला स्तरीय आवास मेला के दौरान कही थी।
भोजराज नाग ने ठेकेदार को दी थी गालियां
करीब 10 महीने पहले सांसद भोजराज नाग ठेकेदार से फोन पर गाली-गलौज को लेकर भी सुर्खियों में थे। उन्होंने ठेकेदार को गाली देते हुए कहा कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। सांसद ने कहा कि मुझे गाली दी, इसलिए मैंने भी गालियां दी।
इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने सांसद को घेरा था। उन्होंने कहा ये कांकेर के सांसद महोदय भोजराज नाग हैं। उन्हें कोई व्यक्ति फ़ोन पर गाली दे रहा है। उनकी नाराज़गी स्वाभाविक है। सांसद का ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए। क्या सांसद को भी संयम नहीं रखना चाहिए, बेवजह किसी का बाप बनकर मां की गाली देना भी सांसद को शोभा नहीं देता।