मुंगेली पुलिस ने सट्टा लिखते एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesमुंगेली पुलिस ने सट्टा लिखते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 60,700 रुपए कैश सहित 75,700 रुपए का सामान जब्त किया गया है। जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक 38 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम रैतरा का है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संजय साहू उर्फ संजू (23) को पकड़ा। जो कि पथर्रा का रहने वाला है। वह वॉट्सऐप और कागज पर लोगों को पैसे का लालच देकर अंकों पर दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। कैश समेत 75 हजार का सामान जब्त

 

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 60,700 रुपए कैश, एक सट्टा-पट्टी वाला कागज, एक डॉट पेन और दो मोबाइल जब्त किए हैं। जब्त किए गए मोबाइल की कीमत 15,000 रुपए बताई गई है। इस तरह पुलिस ने 75,700 रुपए का सामान जब्त किया है।

 

न्यायिक रिमांड पर जेल

 

आरोपी युवक के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस आरोपी के पुरान आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

 

बता दे कि पुलिस ने जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक “ऑपरेशन बाज” के तहत सट्टे के कुल 38 मामलों में 38 सटोरियों से 1,51,210 रुपए नकद, सट्टा पट्टी और मोबाइल जब्त किए हैं।

Exit mobile version