GGU में छात्र की संदिग्ध मौत पर हंगामा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) में मंगलवार दोपहर NSUI कार्यकर्ता और कांग्रेस से जुड़े नेता छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत और कैंपस में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ सड़क पर उतर आए।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोक दिया, लेकिन स्टूडेंट्स गेट पर चढ़ गए। इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जोरदार धक्का-मुक्की और झड़प हुई।

प्रदर्शन से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर जवान तैनात किए

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही GGU के मुख्य द्वार पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर जवान तैनात कर दिए थे। धीरे-धीरे NSUI कार्यकर्ताओं और छात्रों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।

NSUI नेता तनमीत छाबड़ा और अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्रों और कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ी और प्रदर्शन शुरू हो गया। छात्र नेता नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारी लगातार “न्याय दो, जवाब दो” के नारे लगाते रहे।

छात्र की मौत के जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग छात्रों का आरोप है कि अर्सलान अंसारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन न तो स्पष्ट जानकारी दे रहा है और न ही पारदर्शी तरीके से जांच कराई जा रही है।

पुलिस और कार्यकर्ताओं के जोरदार झड़प प्रदर्शन के दौरान हालात तब तनावपूर्ण हो गए, जब पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट के बाहर रोक दिया। प्रदर्शनकारी छात्र और कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी गेट पर चढ़कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच झड़प हो गई।

Exit mobile version