
मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। घटना 17 नवंबर की सुबह नेशनल हाईवे 43 पर विश्रामपुर के पास हुई। वाहन में सवार 9 लोग अंबिकापुर से बारात में शामिल होकर रामानुजनगर लौट रहे थे। तभी ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।
शेष दो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में चल रहा है। हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।