अमरजीत भगत के इस बयान पर भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना संविधान निर्माता से करना बाबा साहब डॉ. अंबेडकर का अपमान है। खुशवंत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से भगत को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।
कांग्रेस में चापलूसी का बहुत पुराना इतिहास
भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस में चापलूसी का बहुत पुराना इतिहास है। पं. नेहरू ने जिस डॉ. अंबेडकर को चुनाव में हराकर अपमानित किया, उसी कांग्रेस के एक नेता ने आज खड़गे को बाबा साहेब का अवतार बताकर डॉ. अंबेडकर का अपमान किया।
खुशवंत ने कहा कि व्यक्ति पूजा और परिवार-परिक्रमा जिन कांग्रेसियों की अब कुल जमा राजनीतिक हैसियत और नियति रह गई हो, उन लोगों से राष्ट्र के महापुरुषों के सम्मान की कोई उम्मीद करना तो बेमानी है, लेकिन इस तरह महापुरुषों को अपमानित किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कदम-कदम पर संविधान की आत्मा को कांग्रेस कुचल रही
खुशवंत साहेब ने कहा कि कदम-कदम पर संविधान की आत्मा को कांग्रेस कुचल रही है। कांग्रेस लगातार डॉ. अंबेडकर को संविधान सभा से लेकर उनके राजनीतिक जीवन में अपमानित करती रही है। अब तो खड़गे को डॉ. अंबेडकर का अवतार बताकर पूर्व मंत्री भगत ने सारी हदें ही पार कर दी हैं।
खुशवंत साहब ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या वे भी भगत के बयान से सहमत हैं? अगर नहीं, तो वे भगत के खिलाफ क्या कार्रवाई करने जा रहे हैं? खड़गे और बैज के साथ-साथ भगत को भी इस शर्मनाक बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को रायपुर में आयोजित ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे। इसी को लेकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया था, जिसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है।