जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी महावीर कंवर (40 वर्ष) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी महावीर कंवर (40 वर्ष) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान तीन पुलिस आरक्षकों को चकमा देकर भाग निकला था।

महावीर कंवर निवासी कटनाई के खिलाफ अकलतरा थाने में दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज है। इसी मामले की सुनवाई के लिए उसे अकलतरा न्यायालय लाया गया था, जहां से वह फरार हो गया था।

फरारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अकलतरा, जांजगीर और डभरा क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें भेजी गईं।

गांव कटनाई में छिपा था फरार आरोपी

पुलिस लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों और खेत-खार के इलाकों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महावीर कंवर पिछले दो दिनों से अपने गांव कटनाई के खेतों के पास छिपा हुआ है।

इस सूचना पर थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक भास्कर शर्मा ने तत्काल टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी की। देर शाम खेतों की तरफ की झाड़ियों में दबिश दी गई और महावीर कंवर को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी महावीर कंवर पकड़े जाने के डर से अपना मोबाइल फोन बंद रख रहा था और रात में ही अपनी जगह बदल रहा था ताकि पुलिस उसे ट्रैक न कर सके।

Exit mobile version