रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में एक पुलिसकर्मी की फंदे में लटकी लाश मिली

Chhattisgarh Crimesरायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में एक पुलिसकर्मी की फंदे में लटकी लाश मिली है। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।

इसके अलावा तेलघानी नाका के पास रेलवे ब्रिज के नीचे एक नाले में युवक की लाश मिली है। गंज थाना पुलिस इस मामले में हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से जांच कर रही है।

सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान रामनगर कर्मा चौक निवासी शेखर ध्रुव के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को आशंका है कि यह मामला हत्या या किसी दुर्घटना का हो सकता हैं। यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खाली प्लाट में पेड़ से लटका

वहीं राजेंद्र नगर इलाके में कांस्टेबल लक्ष्मी प्रसाद गबेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव अमलीडीह पुलिस कॉलोनी के सामने एक खाली प्लॉट में फंदे से झूलता मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक पिछले 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैरहाजिर चल रहा था और शराब पीने का आदी था।

गंज थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सुसाइड नोट और परिवार से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version