छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर अवैध धान का भंडारण पकड़ाया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर अवैध धान का भंडारण पकड़ाया है। जिला प्रशासन की टीम ने तमनार और खरसिया में 3 अलग-अलग मामलों में 1079 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, पहला मामला तमनार ब्लॉक का है। जहां 19 नवंबर को घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बिजना में अचानक निरीक्षण किया।

इस दौरान पता चला कि माखन गुप्ता के घर में काफी मात्रा में धान का अवैध भंडारण किया गया है। जिसके बाद टीम ने जब यहां जांच किया, तो उसके घर में 951 बोरी धान अवैध रूप से मिला।

जिसके बारे में दस्तावेज मांगे गए, तो माखन गुप्ता कोई कागजात पेश नहीं कर सका। ऐसे में संयुक्त जांच टीम ने तत्काल 951 बोरी धान को जब्त करते हुए मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

2 प्रकरण में 58 और 70 कट्टा अवैध धान जब्त

दूसरा मामला खरसिया ब्लॉक का है। जिसमें राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि काफरमार व केवाली में अवैध धान का भंडारण किया गया है।

ऐसे में SDM प्रवीण तिवारी, मंडी सचिव प्रशांत कुलमित्र, फूड इंस्पेक्टर बनमाली यादव व मंडी उपनिरीक्षकों द्वारा निरीक्षण के दौरान काफरमार में वरूण तिवारी के यहां 58 कट्टा व केवाली में गुहादास महंत के यहां 70 कट्टा धान मिला।

जिसके बारे में पूछताछ करने पर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में संयुक्त टीम ने अवैध धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Exit mobile version