छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 5 दिनों से लापता एक युवक की संदिग्ध लाश मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 5 दिनों से लापता एक युवक की संदिग्ध लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक बलभद्रपुर का रहने वाला जयराम राठिया (26 साल) ट्रैक्टर चालक था। 14 नवंबर को वह अपने घर से ट्रैक्टर चलाने के लिए निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा।

इसके बाद परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की और काफी खोजबीन के बाद भी जब जानकारी नहीं मिली तो वे चक्रधर नगर थाना पहुंचे और लापता होने की सूचना दर्ज करायी थी। खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

महिलाओं ने देखी लाश

थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद जहां मामले में पुलिस ने उसकी पतासाजी शुरू कर दी थी। 19 नवंबर को कुछ महिलाएं जब धान काटकर वापस लौट रही थी।

तब उन्होंने अशोक प्रधान के खेत में जयरात की लाश देखी गई। जिसके बाद कुछ ही देर में मामले की जानकारी पूरे गांव में फैल गई।

पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का होगा खुलासा

घटना की सूचना चक्रधर नगर थाना में दी गई। जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।

मामले में उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version