
जानकारी के मुताबिक, मैनपुर ब्लॉक में स्कूल जतन योजना के तहत 114 भवनों के लिए 12.90 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। जिसमें से 9.94 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके बावजूद 97 कार्य अभी भी अधूरे हैं। बजाड़ी पंचायत के आश्रित नयापारा प्राथमिक शाला में भी ऐसी ही स्थिति है।
जहां स्कूल जतन योजना के तहत 2022 में एक एक्स्ट्रा बिल्डिंग के लिए 14 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि आदिवासी विभाग की देखरेख में काम शुरू हुआ, लेकिन निर्माण पूरा होने से पहले ही ठेकेदार को 80 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया।
उनका यह भी कहना है कि अधिकारियों ने भवन को पूरा दिखाने के लिए सामने की दीवारों की रंगाई-पुताई करवा दी और जतन योजना का सिंबल लगाकर उसे पूरा घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराना के आश्वासन दिया है।
चंदे से अधूरे स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू
ग्रामीणों के अनुसार, ठेकेदार ने कथित तौर पर कहा कि जहां खर्च करना था, वहां कर दिया गया है और अब कोई काम नहीं हो सकता। इसके बाद ग्रामीणों ने चंदे की रकम से भवन को पूरा करने का निर्णय लिया। ग्राम के उपसरपंच नरमल नागेश ने बताया कि गांव के 45 बच्चे वार्ड 5 स्थित पुराने स्कूल में पढ़ने जाते हैं।
नया भवन वार्ड 12 में है और पिछले एक साल से काम बंद पड़ा है। बाहर से देखने पर यह पूरा लगता है, लेकिन अंदर खिड़की-दरवाजे, फ्लोरिंग और प्लास्टर का काम अधूरा है। वार्ड 5 स्थित पुराना स्कूल दूर होने और पालतू कुत्तों के बढ़ते प्रकोप के कारण बच्चे कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहे थे।
इसी वजह से नए अधूरे भवन को पूरा करने के लिए चंदा इकट्ठा करने का निर्णय लिया गया। पालकों से 500 रुपए एकत्र किए जा रहे हैं। अब तक 15 हजार रुपए एकत्र हुए हैं, जिससे 4 दरवाजे लगाए गए हैं और फ्लोरिंग का कुछ काम भी किया गया है। इस पर कुल 40 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं।
शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई
उपसरपंच ने कहा कि दो-तीन दिनों के भीतर नए भवन में स्कूल लगवा के रहेंगे। इसके लिए प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है। कोई सुनवाई नहीं हुई। ठेकेदार कॉल तक नहीं उठाता। पहले बात किए तो कहता है जहां तक जाना है चले जाओ। खर्च जहां करना था कर लिए। अब कोई काम नहीं होगा।
80 फीसदी भवन का काम अधूरा
जिले भर में स्कूल जतन योजना के तहत 40 करोड़ से ज्यादा का काम ट्राइबल विभाग ने कराया। इनमें से मैनपुर ब्लॉक में 114 काम के लिए 1290.22 लाख की मंजूरी मिली थी। इनमें से अब भी 97 कार्य अधूरे हैं। लेकिन 994.84 लाख खर्च कर दिए ।नयापारा की तरह मगर रोड़ा, देवडोंगर, जयंती नगर समेत वनांचल क्षेत्र के 60 से ज्यादा स्कूल भवन के प्रगति में बोगस रिपोर्ट सबमिट कर रुपए आहरण किए गए।
एफआईआर दर्ज की मांग
इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने कहा कि ये शर्मनाक है। शासन की छवि धूमिल हो रही है। जिला पंचायत बैठक में जतन योजना के सूक्ष्म जांच के लिए कमेटी गठित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। दोषियों के FIR दर्ज की मांग की जाएगी।
काम कही भी चालू नहीं- बीआरसीसी
बीआरसीसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर) शिव कुमार नागे ने कहा कि जहां भवन की जरूरत थी, उसकी सूची मांगी गई है। मंजूरी मिली तो कार्य एजेंसी दूसरे विभाग को बनाया गया। समय-समय पर रिपोर्ट मांगे जाने पर संकुल समन्वयकों से रिपोर्ट बनाए गए है। जिसके मुताबिक, स्वीकृत 114 कार्य में से केवल 17 पूर्ण है। 97 कार्य आज भी अधूरे है। काम कही भी चालू नहीं है। रिपोर्ट उच्च कार्यालय को भेज दिया गया है।
पैसा रिलीज होने के बावजूद काम नहीं हो रहा- डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर ने कहा ने कहा कि मामले की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। जिसकी जांच की जाएगी। दो साल से पैसे रिलीज होने के बाद भी अधूरे निर्माण है,जिसकी जानकारी हर बार बैठक में उच्च अधिकारियों को दे रहे हैं। क्या कार्रवाई होगी, क्यों नहीं हो रही है इसकी जानकारी वही बता सकते हैं।