
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी रही। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने संदिग्धों की घेराबंदी कर 5 लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी को स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर 52 किलो कॉपर वायर बरामद किया गया।
नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में गिरोह के डी. वेंकटेश, (24 साल) निवासी जोन 1 सेक्टर–11, थाना छावनी, डी. विवेक, (23 साल), निवासी सुभाष नगर, नंदनी रोड, छावनी. के. शांता राव, उम्र 25 वर्ष, निवासी देना बैंक के पीछे, छावनी, रवि विश्वकर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी गौतम नगर, खुर्सीपार। इसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं।