बलौदाबाजार के ग्राम सुहेला में एक 55 वर्षीय कबाड़ बीनने वाली महिला की झोपड़ी में जलकर मौत

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार के ग्राम सुहेला में एक 55 वर्षीय कबाड़ बीनने वाली महिला की झोपड़ी में जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना रात में ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव से आग लगने के कारण हुई। मृतका की पहचान आशा बाई के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सुहेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आशा बाई सड़क किनारे पतली लकड़ी, डंगाल और प्लास्टिक/कपड़े से बनी एक कच्ची झोपड़ी में रहती थीं।

 

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उन्होंने रात में झोपड़ी के अंदर अलाव जलाया था और सो गईं। पुलिस का अनुमान है कि अलाव की चिंगारी या लपटों के संपर्क में आने से ज्वलनशील सामग्री से बनी झोपड़ी में आग लग गई। आग तेजी से फैली और महिला उसमें फंस गई।

 

सुबह तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी, जिसमें आशा बाई का जला हुआ शव मिला। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की मदद से उनकी पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। घटना की जांच जारी है।

Exit mobile version