
रायपुर समेत कई जिलों में लोहा कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक, 2 से 3 प्रमुख कारोबारियों के घर, दफ्तर और प्लांट सहित करीब 40 से 50 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया है। जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। 100 से अधिक CRPF जवान मौके पर तैनात हैं। सभी ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।