घटना में चौरसिया का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। आरोपियों की पहचान राजेश कसेर (22) और शराफत (26) के रूप में हुई है। राजेश शराब दुकान के पास चखना और चिकन सेंटर में काम करता है।
शराब के लिए पैसे मांगे
घटना के समय राजेश ने नितिन चौरसिया को रोका और शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उसने जबरन जेब से पैसे निकालने की कोशिश की। विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान उसका साथी शराफत भी वहां पहुंच गया।
पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया
दोनों ने मिलकर पूर्व जिलाध्यक्ष पर सरिया से हमला कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद घायल ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
सिविल लाइन थाने भेजी जाएगी केस डायरी
इस पूरे मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया गया है। आगे जांच के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को केस डायरी भेजी जाएगी।