इसके बाद डॉक्टर गुहे ने गुरुकुल अशासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तक स्कैनिंग का कार्य पूरा कर बच्चों को तुरंत वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा के मापदंडों को पूरा करने और बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की बात कही।
अंतिम पड़ाव शाश्वत उच्च माध्यमिक विद्यालय था। यहां भी पुस्तकों की स्कैनिंग कर तुरंत वितरण के निर्देश दिए गए। DEO ने शिक्षकों की योग्यता और प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्रों को केवल प्रशिक्षित योग्य शिक्षक ही पढ़ाएं।
जिले में पुस्तक स्कैनिंग की स्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण यह निरीक्षण किया गया। सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को पुस्तकों का स्कैनिंग कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक बी.आर. पटेल भी मौजूद रहे।