
घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। चोटों की गंभीरता को देखते हुए कुछ घायलों को आईसीयू में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। निर्माणाधीन रेस्टोरेंट में दे रहे थे सर्विस
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस हॉल में रेस्त्रां संचालित हो रहा था, वह निर्माणाधीन था। भारी सजावटी डिजाइन और लाइटिंग की वजह से फॉल सीलिंग का वजन अधिक था, जिससे वह अचानक गिर गई।
रजवाड़ा रिसॉर्ट प्रशासन ने भी घायलों के इलाज और राहत कार्यों में तेजी दिखाई। प्रशासनिक टीम ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रिसॉर्ट के निर्माण दस्तावेजों और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।
अब तक नहीं पहुंची शिकायत
घटनास्थल पर माना पुलिस पहुंची थी, लेकिन किसी ने भी इस मामले में अब तक शिकायत नहीं की है। हादसा होने के बाद राजवाड़ा प्रबंधन ने मीडिया से दूरियां बना ली है। प्रशासनिक अधिकारी मामले में जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात दोहरा रहे है।