छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 3 साल का मासूम बच्चा दूध नदी में डूब गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 3 साल का मासूम बच्चा दूध नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पड़ोस की महिला उसे आंगनबाड़ी लेकर आई थी। लेकिन उसने उसे रास्ते में ही छोड़ दिया। परिजनों के तलाश करने पर नदी के किनारे मासूम बच्चे की लाश मिली।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी वार्ड की है। मृतक हिमांशु बाल्मीकी के पिता शेखर बाल्मीकी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू पछबीए और सहायिका गीता यादव पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही पड़ोसी किरण पटेल पर बच्चे को बीच गली में छोड़ने का आरोप लगाया है।

घर से 100 मीटर पर है नदी

आंगनबाड़ी सहायिका गीता यादव का कहना है कि दोपहर 1:30 बजे किरण पटेल अपनी बेटी मोनिका को लेने आई थी। हिमांशु और मोनिका दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर घर की ओर गए। वहीं मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नदी घर से 100 मीटर की दूरी पर है।

खोजबीन के दौरान नदी में डूबने की खबर मिली

बच्चे को नदी तक जाते किसी ने नहीं देखा। बच्चे की नानी और मां की खोजबीन के दौरान नदी में डूबने की खबर मिली। अस्पताल ले जाते समय तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पडोसी किरण का कहना है कि उसकी बेटी सो गई थी। इसलिए उसने हिमांशु को घर के बाहर छोड़कर बाजार चली गई।

सहायिका को रोकना चाहिए था- पड़ोसी

महिला का यह भी उनका कहना है कि मैं अपने बच्चे को लाने गई थी। जब अपने बच्चे को लेकर आ रही थी तो हिमांशु पीछे-पीछे आ रहा था। इस पर सहायिका को रोकना चाहिए था। बच्चा नदी तक कैसे पहुंचा, मुझे नहीं पता।

इस मामले में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने कहा कि घटना की जानकारी जुटा रहा हूं। पूरी जानकारी आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Exit mobile version