
जांच के दौरान पांच वाहन जब्त किए गए, जिनमें माजदा ट्रक (CG 04 NT 2387), दो पिकअप (MP 65 AG 2354, MP 18 TC 0498), एक अन्य पिकअप (CG 31 A 7319) और एक ट्रैक्टर (CG 31 C 3005) शामिल हैं।
इन वाहनों में दो व्यापारियों की ओर से मध्य प्रदेश से लाया गया लगभग 150 क्विंटल धान बरामद किया गया। यह धान छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी। जब्त किए गए धान और सभी वाहनों को गौरेला थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से शासन को लगभग 4,65,000 रुपए की संभावित राजस्व क्षति से बचाया गया है।