छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दूसरे जिले से वह गौरा-गौरी महोत्सव देखने के लिए आया था। 16 जनवरी की सुबह उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामला जोबी चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत पंडरमुड़ा के ठोढ़ी में ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक फांसी के फंदे पर लटका है। इसके बाद आसपास रहने वाले काफी लोग की भीड़ यहां पहुंच गई और मामले की सूचना जोबी चौकी में दी गई। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और शव को पंचनामा के बाद फांसी के फंदे से नीचे उतारा।

इसके बाद पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम सुरेन्द्र राठिया है। उसकी उम्र 21 साल है और वह चांपा जिले के ग्राम चचिया का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि ग्राम छिरपानी में गौरा-गौरी महोत्सव चल रहा था, जिसे देखने वह अपने एक रिश्तेदार के घर आया था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस ने युवक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version