
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम भदरीपारा में स्कूल के समीप हैंडपंप महिनो से बिगड़ गया था।जिसके कारण स्कूली बच्चों को पानी के लिए बहुत परेशानी हो रही थी। जिसका समाचार छत्तीसगढ़ क्राइम ने 18 जनवरी को प्रमुखता के साथ महीनो से हैंडपंप बिगड़ा स्कूली बच्चों को रही परेशानी, ग्रामीणों ने हैंडपंप को मरम्मत कराने संबंधित विभाग से किया मांँग शीर्षक से प्रकाशित किया गया था। जिसका त्वरित असर देखने को मिला दूसरे ही दिन संबंधित विभाग के कर्मठ संघर्षशील हेल्पर रोहित कुमार सिन्हा एवं सुरेश सूर्यवंशी ने गांँव पहुंँचकर बिगड़े हैंडपंप का मरम्मत किया गया अब स्कूली बच्चों को पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, संबंधित विभाग एवं जिला के कलेक्टर को सहदय धन्यवाद ज्ञापित किया है।