
हमले का मुख्य कारण प्लांट की उस भूमि पर वर्चस्व स्थापित करना बताया जा रहा है, जिस पर आरोपी अपना दावा करते हुए अवैध कब्जा किए हुए हैं। लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे थे हमलावर
हमलावरों की यह पूरी करतूत प्लांट के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में हमलावर बेखौफ होकर सुरक्षाकर्मियों पर वार करते दिख रहे हैं।
भास्कर पटेल, मोझा पटेल, मानकी पटेल सहित 10-12 अन्य लोग अवैध हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर प्लांट के गेट पर पहुंचे। उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर जबरन भीतर घुसकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
धमकी देते हुए मौके से भागे
वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है। पीड़ितों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 126(2), 296, 351(2), 351(3), 189, 190, 191 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद इसमें और गंभीर धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, मुड़पार क्षेत्र में सरकारी और औद्योगिक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें लंबे समय से मिल रही हैं। 18 जनवरी रात की घटना इसी दबंगई के कारण हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।