
घटना की सूचना मिलते ही चारामा थाना की पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत चारामा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ग्राम बाबू दबेना निवासी अरुण यादव के रूप में हुई है।
अक्सर होती है घटनाएं
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह गांव का मुख्य चौक है और नेशनल हाईवे से सटा हुआ है। यहां स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण अंधेरे में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।