
वर्तमान में योजना के तहत 57 चयनित मार्गों पर बसों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है, जिससे 330 नए गांवों को पहली बार बस सेवा की सुविधा मिली है। इससे ग्रामीण नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंच में सहूलियत हो रही है। ग्रामीण अंचलों से जनपद, तहसील और जिला मुख्यालयों तक आवागमन अब पहले की तुलना में अधिक सुगम हो गया है।मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना-2025 के अंतर्गत बस संचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन प्रति किलोमीटर वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही अधिकतम तीन वर्षों तक मासिक कर में पूर्ण छूट दी जा रही है, ताकि कम यात्री वाले ग्रामीण मार्गों पर भी नियमित बस संचालन संभव हो सके। योजना के तहत अब तक 12 नए ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जबकि अन्य मार्गों पर सेवाएं शुरू करने की तैयारी जारी है।