आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया मंगलवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचे

Chhattisgarh Crimesआदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया मंगलवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है। आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन छीने जा रहे हैं। जो लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

डॉ. भूरिया ने बताया कि वे हसदेव क्षेत्र के पीड़ित आदिवासियों से मुलाकात करेंगे। वे उनकी समस्याओं और पीड़ा की जानकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंचाएंगे। उन्होंने भविष्य में रणनीति बनाकर एक बड़ा आंदोलन करने की भी बात कही।

उन्होंने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भी आदिवासी समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

Exit mobile version