मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के तहत रायपुर जिला प्रशासन “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान चला रहा

Chhattisgarh Crimesमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के तहत रायपुर जिला प्रशासन “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान चला रहा है। इस पहल के तहत शासकीय अस्पतालों में प्रसव के बाद माताओं को फलदार पौधे भेंट किए जा रहे हैं। जिससे बच्चे के जन्म के साथ एक पौधा भी धरती पर लगाया जा सके और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को एमसीएच कालीबाड़ी जिला अस्पताल में 15, अभनपुर में 5 और बिरगांव में 6 प्रसूता महिलाओं को कुल 130 पौधे दिए गए। माताओं को पौधों की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे इन्हें अच्छे से लगा सकें और बड़ा कर सकें।प्रोजेक्ट ग्रीन पालना मातृत्व को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास है। यह अभियान नवजात के जीवन की शुरुआत को खास बनाता है और साथ ही भविष्य में हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है।

Exit mobile version